रांचीः राजधानी से सटे बुढ़मू थाना क्षेत्र के आस-पास के इलाको में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (टीएसपीसी) ने पोस्टर चिपकाए हैं. वहीं, कई जगहों पर पोस्टर के साथ बैनर भी लगाए गए हैं. इस बैनर और पोस्टर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पोस्टर में अशोका, पिपरवार और मगध, आम्रपाली एरिया में होने वाली कोयला ढुलाई कार्य को 13 से 16 दिसंबर तक बंद करने की धमकी दी गयी है. बंद नहीं करने की स्थिति में फौजी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
साथ ही प्रशासन और एनआईए की दलाली करने वालों को चेतावनी दी गयी है. क्षेत्र के विस्थापित रैयतों पर हो रहे झूठे मुकदमे का विरोध पोस्टर के जरिए उग्रवादियों ने करने का निर्देश जनता को दिया है. वहीं, सीसीएल, बीसीसीएल और एनटीपीसी के कार्यों का भी विरोध करने का आह्वान किया गया है.