झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आंध्र प्रदेश से 1440 प्रवासी मजदूर बिहार-झारखंड के लिए रवाना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सीएम को पत्र लिखा था पत्र

गुरूवार को आंध्र प्रदेश के चित्तूर में फंसे लगभग 1440 प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य भेजा गया. इनमें बिहार और झारखंड के प्रवासी श्रमिक शामिल हैं. इस मौके पर स्थानीय सांसद और राज्य के मंत्री मौजूद रहे. बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इन्हें वापस लाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा था.

worker, मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 21, 2020, 10:14 PM IST

Updated : May 22, 2020, 12:35 PM IST

चित्तूर,आंध्र प्रदेश: कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के कारण देश के कई हिस्सों में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए है. उन्हें उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को आंध्र प्रदेश के चित्तूर में फंसे लगभग 1440 प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य भेजा गया. इनमें बिहार और झारखंड के प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

अधिकारियों ने चित्तूर जिले में प्रवासी श्रमिकों की पहचान की उसके बाद उन्हें राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया और भोजन प्रदान किया गया. इसके बाद बिहार सरकार की मंजूरी के बाद प्रवासी श्रमिकों को विशेष ट्रेन से उनके गृह राज्य भेजा गया. इस मौके पर आंध्र प्रदेश के आबकारी मंत्री नारायण स्वामी, चित्तूर के सांसद रेड्डप्पा और कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-BJP ने लगाया राज्य सरकार पर आरोप, कहा- केंद्र के पैकेज की चर्चा स्टेट कैबिनेट में न होना दुर्भाग्यपूर्ण



बता दें कि केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के खूंटी से सांसद अर्जुन मुंडा ने 18 मई को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर चित्तूर में फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने की मांग की थी.

Last Updated : May 22, 2020, 12:35 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details