चित्तूर,आंध्र प्रदेश: कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के कारण देश के कई हिस्सों में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए है. उन्हें उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को आंध्र प्रदेश के चित्तूर में फंसे लगभग 1440 प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य भेजा गया. इनमें बिहार और झारखंड के प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.
अधिकारियों ने चित्तूर जिले में प्रवासी श्रमिकों की पहचान की उसके बाद उन्हें राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया और भोजन प्रदान किया गया. इसके बाद बिहार सरकार की मंजूरी के बाद प्रवासी श्रमिकों को विशेष ट्रेन से उनके गृह राज्य भेजा गया. इस मौके पर आंध्र प्रदेश के आबकारी मंत्री नारायण स्वामी, चित्तूर के सांसद रेड्डप्पा और कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.