बेड़ो, रांची: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में जांच कराने आए एक प्रवासी मजदूर की मंगलवार को मौत हो गई. वो बेड़ो प्रखंड़ के नेहालू बरटोली गांव का रहने वाला था, जिसका नाम गंदूर उरांव था. वो तीन महीने पहले बक्सर (बिहार) के ईंट भट्ठा में काम करने गया था.
सोमवार को ईंट भट्ठा के सरदार ने गाड़ी से कई मजदूरों को पतरा टोली मोड़ पहुंचा कर छोड़ दिया. वहां से सभी मजदूर बिना जांच के पैदल अपने-अपने घर चले गये. गंदूर उरांव तेज बुखार के कारण पैदल घर नहीं जा पाया. खबर मिलने पर गंदूर का छोटा बेटा छोटू उरांव उसे घर ले गया. मंगलवार की सुबह 6 मजदूरों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो लाया गया. जहां अस्पताल में इलाज के लिए पर्ची कटाने के लिए लंबी लाइन लगी थी. गंदूर उरांव ऑटो में ही अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान गंदूर की ऑटो में ही मौत हो गई. केंद्र के चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.