जगदलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से देश का हर वर्ग परेशान है. इस लॉकडाउन की सबसे अधिक मार दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों पर पड़ी है. लगातार मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं.
ताजा मामला नगरनार के निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का है, जहां हर रोज 20 से 30 की संख्या में मजदूर अपने-अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं. इनमें अधिकतर मजदूर झारखंड के हैं, जो एनएमडीसी स्टील प्लांट के अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं. मंगलवार को भी लगभग 30 की संख्या में मजदूर एनएमडीसी स्टील प्लांट से झारखंड के लिए पैदल निकल गए. हालांकि, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस उन्हें रोकने आई और समझाकर वापस भेज दिया.
ये भी पढ़ें-पाक महीने में कोरोना की मार, माह-ए-रमजान फिर भी लोग परेशान
45 दिन से भूखे हैं मजदूर