झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में मानसून सक्रियः राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी - weather news

झारखंड में मानसून के बादल छाए हुए हैं. सभी जिलों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 6-7 दिनों तक बारिश की संभावना है. लगातार हो रही बारिश के कारण विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

meteorological department issued yellow alert in jharkhand
मौसम विभाग

By

Published : Jun 17, 2021, 9:31 AM IST

रांचीः झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. राज्य के लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. आसमान में काले बादल और झमाझम बारिश की वजह से लोगों को सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 6-7 दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे जिसके कारण सूर्य देवता का दर्शन दुर्लभ रहेगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में अगले 7 दिनों तक खराब रहेगा मौसम, हल्के और मध्यम दर्जे की हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना होने के कारण राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. 17 जून से 21 जून तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. मानसून के सक्रिय और लगातार झमाझम बारिश को देखते हुए मौसम ने राज्य में योलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की भी सलाह दी है. किसानों को अपने खेतों में इस दौरान नहीं जाने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार 17 से 21 जून तक राज्य के लगभग सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. वहीं, उत्तरी और दक्षिणी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. आज राज्य के उत्तरी मध्य और दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. 18 जून को उत्तरी और अन्य भागों में इसका असर देखने को मिलेगा. 20 जून को हल्की मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 21 जून को गर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details