रांची:रेलवे सुरक्षा बल मुरी के नेतृत्व में 'मेरी सहेली' (Meri Saheli) टीम ने मुरी रेलवे स्टेशन (Muri Railway Station) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने गाड़ी संख्या 08609 (रांची-एलटीटी स्पेशल एक्सप्रेस) के इंतजार में बैठे 19 लड़कियों और 4 लड़कों को नाबालिग होने के संदेह पर पूछताछ की, जिसमें पता चला की सभी को एक मानव तस्कर नौकरी दिलाने के नाम पर मुंबई से होते हुए गोवा ले जा रहे थे. टीम ने सभी को अपने हवाले ले लिया.
इसे भी पढे़ं: Human Trafficking: मानव तस्करों के चंगुल से छूटी 2 नाबालिग समेत चार लड़कियां, हिरासत में दो लोग
जानकारी के अनुसार तीर्थ राम बेदिया नामक एक व्यक्ति 19 लड़कियों और 4 लड़कों को नौकरी दिलाने के लिए मुंबई से होते हुए गोवा ले जा रहा था. इसी दौरान 'मेरी सहेली' टीम ने मुरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. टीम ने निरीक्षण के दौरान ही सभी नाबालिग से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि सभी को रोजगार का झांसा देकर गोवा ले जाया जा रहा है. इस दौरान टीम ने तीर्थ राम बेदिया से भी पूछताछ की और दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन तीर्थ राम के पास कोई भी दस्तावेज नहीं था, जिसके बाद टीम ने उसे भी हिरासत में ले लिया.