झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

1 से 7 अगस्त तक सदस्यता अभियान, विस्तारक घर-घर जाकर करेंगे पार्टी का विस्तार - jharkhand news

शिवराज सिंह चौहान रांची में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस का हाल हुआ है, वहीं हाल मध्य प्रदेश में भी होगा, क्योंकि वहां भी कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं है.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jul 19, 2019, 8:57 PM IST

रांची: भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान झारखंड दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वो राजधानी में सदस्यता अभियान में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूरे राष्ट्र के साथ-साथ अब झारखंड में भी सदस्यता अभियान में गति आ रही है.

शिवराज सिंह चौहान का बयान

1 से 7 अगस्त तक सदस्यता अभियान
सदस्यता अभियान लिए सदस्यता विस्तारक की कार्यशाला भी पूरी हो गई है. अब 1 से 7 अगस्त तक सभी सदस्यता विस्तारक राज्य के गांव में जाकर सदस्यता अभियान के तहत लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ेंगे और पार्टी का विस्तार करेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, सदस्यता अभियान को देंगे तेजी, 400 खिलाड़ी होंगे बीजेपी में शामिल

कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर शिवराज सिंह चौहान का बयान
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर कहा कि कर्नाटक में अब तक फैसला नहीं हुआ है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद पर बैठकर असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब स्पष्ट हो चुका है कि राज्य सरकार अपना बहुमत खो चुकी है, इसके बावजूद भी सिर्फ समय व्यतीत किया जा रहा है.
वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्नाटक में जो भी राजनीतिक हालात हुए है. इसका कारण सिर्फ कांग्रेस है, क्योंकि कांग्रेस गठबंधन धर्म को निभाना जानती ही नहीं है.

दिग्विजय सिंह पर भी किया हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल से चुनाव हारने के बाद दिग्विजय सिंह के पास कोई काम नहीं बचा है. इसीलिए वो मीडिया में बने रहने के लिए चिट्ठी प्रधानमंत्री के नाम से लिख रहे हैं.

नीतीश कुमार और ममता बनर्जी पर बयान
शिवराज सिंह चौहान ने नीतीश कुमार द्वारा आरएसएस की डाटा निकालने पर कहा कि आरएसएस एक संवैधानिक संगठन है. नीतीश कुमार अगर गलत तरीके से आरएसएस के प्रति विचार रखते हैं तो पार्टी इनकी आलोचना करती है. वहीं, उन्होंने ममता बनर्जी पर भी हमला करते हुए कहा कि बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी और जनता ममता दीदी को हार का स्वाद चखाएगी.

स्वागत है धोनी का पार्टी में
महेंद्र सिंह धोनी पर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी पर देश को गर्व है और वो जब चाहे पार्टी जॉइन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details