ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोविड-19 जांच के लिए 19 स्थानों पर मेगा टेस्ट ड्राइव, 156 लोग पाए गए पॉजिटिव - रांची में कोविद -19 परीक्षण के लिए मेगा टेस्ट ड्राइव

रांची में कोरोना जांच के लिए मेगा ड्राइव चलाया गया. इस दौरान जिले के 19 विभिन्न स्थानों में सैंपल कलेक्शन के लिए सेंटर बनाए गए थे. जहां 3971 लोगों ने विभिन्न कलेक्शन सेंटर में जांच के लिए सैंपल दिए. जिसमें 3967 सैंपल की जांच की गई.

Mega test drive run for covid-19 test in Ranchi
मेगा टेस्ट ड्राइव
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:40 PM IST

रांची: जिले में कोविड-19 जांच के लिए रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट मेगा ड्राइव चलाया गया. इस दौरान जिले के 19 विभिन्न स्थानों में सैंपल कलेक्शन के लिए सेंटर बनाए गए थे. 3971 लोगों ने विभिन्न कलेक्शन सेंटर में जांच के लिए सैंपल दिए. जिसमें 3967 सैंपल की जांच की गई. जांच के बाद 156 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 3811 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए लगातार जांच अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि किस क्षेत्र में कितने लोग कोरोना पॉजिटिव है यह साफ हो सके और लोग एहतियात बरत सके. इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार समय-समय पर मेगा टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है. जहां कोविड-19 से बचाव के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं. इसी के तहत रांची जिला में सैंपल कलेक्शन के लिए 19 सेंटर बनाये गए थे. अलग-अलग सेंटर में जमा लिए गए सैंपल की संख्या ऐसी रही.

  • लालपुर चौक- 126
  • नागा बाबा खटाल- 260
  • बुनियादी स्कूल, बीआईटी मिसरा- 157
  • संडे बाजार रातू- 140
  • ब्लॉक कैंपस रातू- 93
  • मांडर बाजार- 160
  • डकरा खलारी- 67
  • एस एस स्कूल ओरमांझी- 153
  • मूरी चेकपोस्ट सिल्ली- 654
  • मिडिल स्कूल बेड़ो- 87
  • गवर्नमेंट मिडिल स्कूल टाटीसिल्वे- 500
  • सेक्टर 2 धुर्वा बाजार- 126
  • उमेदंडा मार्केट बुढ़मू- 474
  • जल छाजन ट्रेनिंग सेंटर नगड़ी-14
  • डेली मार्केट मेन रोड- 179
  • पिथोरिया बाजार कांके- 327
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ब्रांबे- 113
  • सीएचसी राहे- 280
  • नियर बिग बाजार चांदनी चौक कांके- 58

ABOUT THE AUTHOR

...view details