रांची: सदर अस्पताल रांची में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स के साथ बैठक की. इस बैठक में उपायुक्त ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीनियर डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-CM का निर्देश: होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलेगी मेडिकल किट, अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
सीनियर डॉक्टर्स को दिए निर्देश
उपायुक्त ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीनियर डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सदर अस्पताल में सामान्य स्वास्थ्य सुविधा और कोविड-19 को लेकर की गई व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने वरीय चिकित्सकों के साथ विचार विमर्श किया और बेहतर व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए.
लॉजिस्टिक्स डॉक्टर और एएनएम के इश्यू पर विचार विमर्श
इस बैठक के दौरान लॉजिस्टिक्स डॉक्टर और एएनएम के इश्यू पर विचार विमर्श किया गया. उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर के पास काफी एक्सपीरियंस है. उनका प्रयास है कि 1 से 2 दिनों में व्यवस्था को और बेहतर की जाएगी. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन की अनुपस्थिति में डॉक्टर विनोद सारी व्यवस्था देख रहे हैं. इसके साथ ही नोडल ऑफिसर डॉ. पंकज सिन्हा को बनाया गया है, जो कोरोना संक्रमित मरीज के लिए अस्पताल में आवश्यक व्यवस्था और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने का कार्य करेंगे.