रांची: उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श किया गया है. विभाग के सचिव शैलेंद्र सिंह ने तमाम विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालयों की गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन और रिजल्ट के आलावे विश्वविद्यालय के तमाम गतिविधियों की जानकारी विभाग को दी है.
उच्च शिक्षा विभाग और विवि के VC के साथ हुई ऑनलाइन चर्चा, कई मुद्दों पर विचार विमर्श - रांची विश्वविद्यालय की खबरें
रांची में उच्च शिक्षा विभाग और राज्य केविश्वविद्यालयों के वीसी के साथ ऑनलाइन चर्चा हुई. बता दें कि इस दौरान कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
ऑनलाइन चर्चा
विभाग को दी गई जानकारी
बता दें कि सितंबर तक फाइनल परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन या ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग को भरोसा दिलाया गया है. इस दौरान कई विश्वविद्यालयों ने चांसलर पोर्टल से नामांकन लेने को लेकर विश्वविद्यालय की परेशानियों के संबंध में विभागीय सचिव को अवगत कराया है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने अल्पसंख्यक कॉलेजों को नामांकन में स्वामित्व देने के संबंध में संवैधानिक अधिकारों का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी है. पिछले वर्ष चांसलर पोर्टल में हुई नामांकन को लेकर परेशानियों के संबंध में भी उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया है. इस ऑनलाइन चर्चा के दौरान डीएसपीएमयू के कुलपति ने अपने विश्वविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने की जानकारी विभाग को दी है. सितंबर माह में कई विषयों और सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-चकमा देकर चोर फरार, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
उच्च शिक्षा विभाग को तमाम विषयों से अवगत कराया
मुख्य रूप से विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजन को लेकर और इससे जुड़े सावधानियां और सुरक्षात्मक कदम उठाने को लेकर ही उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी ली गई है. राज्य के विश्वविद्यालयों ने इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग को तमाम विषयों से अवगत कराया है.