झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

युवाओं को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए सांसद के नेतृत्व में बैठक, अब जनता से ली जाएगी राय - पॉल्यूशन सेंटर सर्टिफिकेट

राजधानी में सड़क सुरक्षा और युवाओं को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए रांची के सांसद संजय सेठ ने जिला परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक प्रशासन के लोगों के साथ बैठक की. बैठक के बाद रांची के सांसद ने बताया कि रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए जनता से भी राय ली जाएगी.

traffic arrangement in ranchi
सांसद संजय सेठ

By

Published : Feb 21, 2020, 9:31 AM IST

रांची: राजधानी में सड़क सुरक्षा और युवाओं को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए रांची के सांसद संजय सेठ ने जिला परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक प्रशासन के लोगों के साथ बैठक की. बैठक के बाद रांची के सांसद ने बताया कि रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि जिस प्रकार से राजधानी रांची लगातार बढ़ रही है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

देखिए पूरी खबर

इसीलिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राजधानीवासियों से भी राय मांगी जाएगी, उसके बाद फिर अप्रैल में होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. रांची के सांसद संजय सेठ ने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार से ड्रिंक ड्राइव की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए सभी थाने को यह निर्देश दिया गया है कि शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक नशा सेवन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी लोग बिना हेलमेट और सड़क सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन नहीं करते हैं. वैसे लोगों पर भी फाइन चार्ज कर उन्हें सीख देने का प्रयास करें, ताकि सर्वोच्च न्यायालय और संसद द्वारा बनाए गए सड़क सुरक्षा अधिनियम का पालन हो सकें. बैठक में डीटीओ संजीव कुमार ने कहा कि शोरूम द्वारा बनाए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ही मान्य माना जाएगा.

इसके अलावा राजधानी के 125 पेट्रोल पंपों में से लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन सेंटर खोल दिया गया है. बाकि बचे पेट्रोल पंप पर भी जल्द से जल्द पॉल्यूशन सेंटर खोल दिया जाएगा ताकि लोग अपने वाहन का पॉल्यूशन सेंटर सर्टिफिकेट आसानी से बना सके और वातावरण की स्वच्छता को कायम रखने के लिए अपने वाहनों को पॉल्यूशन मुक्त बनाकर रखें.

ये भी पढ़ें:झारखंड के नक्सलियों को मुंगेर से भेजे जा रहे हथियार, कुख्यात प्रमोद को मिली है हथियारों की जिम्मेवारी

रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि अप्रैल महीने में एक बार फिर अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें सड़क सुरक्षा अधिनियम के पालन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. गौरतलब है कि राजधानी रांची में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी यातायात नियमों को पालन करने में बराबर की भागीदारी निभानी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details