झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर बैठक, डीसी ने दिए दिशा-निर्देश - Durga Puja in ranchi

रांची में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में पूजा के दौरान विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को उनके काम को लेकर जानकारी दी गई.

Meeting on maintenance of law and order during Durga Puja
बैठक में शामिल अधिकारी

By

Published : Oct 22, 2020, 6:45 AM IST

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में डीसी सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को उनके कार्य और दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन पर दिए बयान के बाद JMM ने बाबूलाल पर किया पलटवार, कहा मर्यादा भूल चुके हैं मरांडी

इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी लोकेश मिश्रा ने सभी को उनके कार्य और दायित्व के बारे में बताया. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को अपने संबंधित सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था संधारण और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया गया.

सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहें और दायित्व का निर्वहन करें. वहीं, डीसी छवि रंजन ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों से दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान भीड़ ना लगे, इसके लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार काम करना है. बैठक के दौरान मूर्ति विसर्जन को लेकर भी दिशा-निर्देशों के तहत सभी को विस्तार से अनुपालन की जानकारी दी गई.

डीसी ने पूजा समितियों से राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के पालन का अनुरोध किया है, ताकि कोरोना वायरस से जारी लड़ाई जीती जा सके. उन्होंने कहा कि यह कठिन समय है. संयम से काम करने की आवश्यकता है. प्रशासन अकेले कोरोना संक्रमण से जीत हासिल नहीं कर सकता, जब तक पूजा समितियों और रांची वासियों का सहयोग ना मिले. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न होने दें. उन्होंने रांचीवासियों से अपील की है कि घर में रहकर पूजा करें, मास्क का इस्तेमाल करें, हाथों को नियमित अंतराल पर धोते रहें और सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details