झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RU एफीलिएशन कमेटी की हुई बैठक, कई कॉलेजों को दी गई मान्यता - Ranchi University Vice Chancellor Ramesh Kumar Pandey

रांची विश्वविद्यालय की एफीलिएशन कमेटी और न्यू टीचिंग प्रोग्राम कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. बैठक में कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ,समेत कमेटी के तमाम सदस्य शामिल हुए.

Meeting of RU Affiliation Committee in ranchi
RU एफीलिएशन कमेटी की हुई बैठक

By

Published : Jan 10, 2021, 5:29 AM IST

रांची: कुलपति रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय की एफीलिएशन कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान कई कॉलेजों को विश्वविद्यालय ने मान्यता देते हुए स्वीकृति प्रदान की है.

रांची विश्वविद्यालय की एफीलिएशन कमेटी और न्यू टीचिंग प्रोग्राम कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. बैठक में कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ,समेत कमेटी के तमाम सदस्य शामिल हुए. बैठक के दौरान कई कॉलेजों को विश्वविद्यालय ने मान्यता दी है. बसिया कॉलेज गुमला को 2021-24 के लिए हिंदी, संस्कृत, नागपुरी, खड़िया, इंग्लिश, इकोनामिक, साइकोलॉजी, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी ,पॉलीटिकल साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, हिस्ट्री में पढ़ाई को लेकर मान्यता प्रदान की है. वहीं, डुमरी कॉलेज गुमला को भी इसके विभिन्न विषयों में पठन-पाठन को लेकर सहमति प्रदान की गई है. इसके अलावा सिल्ली कॉलेज मे फिजिक्स, केमिस्ट्री में मान्यता प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें-रांची: ओरमांझी में मिली सिर कटी लाश का मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुक्रवार रात फिर हुआ पोस्टमार्टम

इन कॉलेजों को भी मिली मान्यता

वहीं, सेंट पॉल कॉलेज को बीबीए और बीएससी के साथ-साथ पत्रकारिता में बैचलर डिग्री को लेकर वर्ष 2021-24 के लिए मान्यता प्रदान की गई है. सीएन लॉ कॉलेज रांची को भी एलएलएम कोर्स के लिए 2021-23 और 2023-24 के लिए मान्यता प्रदान की गई है. इसके अलावा कॉलेज ऑफ लाइफ साइंस तुपुदाना रांची को भी वर्ष 2021-24 के लिए रांची विश्वविद्यालय ने अपनी मान्यता दे दी है. पीके वर्मा बने फाइनेंस ऑफिसर. वहीं, राजभवन की ओर से रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा को फाइनेंस ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया है. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अब डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा फाइनेंस ऑफिसर के अतिरिक्त प्रभार पर भी अपना योगदान देंगे. सोमवार को इस पद पर पीके वर्मा पदभार ग्रहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details