झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिल्ली में अमित शाह के साथ झारखंड बीजेपी की बैठक, कहा- अबकी बार 65 पार - सीएम रघुवर दास

दिल्ली BJP मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के साथ झारखंड बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी ने 81 में से 65 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.

रघुवर दास और अमित शाह

By

Published : Jun 9, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: BJP मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के साथ झारखंड बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय सहित झारखंड बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी थे.

अमित शाह की अध्यक्षता में झारखंड बीजेपी की बैठक

81 में से 65 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य
बता दें कि बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. बीजेपी ने 81 में से 65 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. झारखंड में इस साल के आखिरी में ही विधानसभा चुनाव है. लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन अच्छा रहा है, 14 में से 12 सीट एनडीए ने जीता है.

विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव
लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बीजेपी पर है. बीजेपी का दावा है कि केंद्र और झारखंड में एक ही सरकार रहने से झारखंड का काफी विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस में जान फूंकने रांची पहुंचे आरपीएन सिंह, विधानसभा चुनाव के लिए दिए टास्क

संथाल परगना में भी ज्यादा सीट पर जीत दर्ज करना चाहती है बीजेपी
सूत्रों के अनुसार, संथाल परगना में आने वाले ज्यादातर विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करना चाहती है. लोकसभा चुनाव में संथाल परगना में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. शिबू सोरेन चुनाव हार गए. वहीं आजसू को विधानसभा चुनाव के लिए उसके मन मुताबिक सीट मिलेगी या नहीं यह देखना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details