रांचीः दुर्गा सोरेन सेना आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ रही है. आदिवासियों की जमीन हड़पे जाने के मामले पर दुर्गा सोरेन सेना ने नाराजगी जताई है. राज्य सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. इसे लेकर एक बैठक भी हुई. जिसमें संगठन मजबूती पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ेंःदुमका में आबंटित कोल ब्लॉक का विरोध करने वालों का साथ देगी दुर्गा सोरेन सेना- जयश्री सोरेन
इस बैठक में सबसे पहले विभिन्न जिला के प्रभारी, जिला संयोजक और अन्य जिलों से आये प्रतिनिधियों ने अपने अपने विभिन्न क्षेत्रों की समस्या से अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. इस अवसर पर दुर्गा सोरेन सेना की केंद्रीय अध्यक्ष जयश्री सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन सेना एक सामाजिक संगठन है. वो अपने पिता दुर्गा सोरेन के सपनों को साकार करने निकली हैं. उन्होंने सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि अभी वर्तमान सरकार का कार्यकाल बहुत ही बांकी है. जनता की आकांक्षाओं को सरकार जरुर पूरा करेगी.