रांची: आदिवासियों के जन मुद्दों और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आदिवासी जन परिषद महिला मोर्चा की बैठक सेलिना लकड़ा की अध्यक्षता में कुसाई बड़ाघाघरा में हुई. बैठक में आदिवासियों के हक और मिलने वाले अधिकारों के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई. साथ ही वैश्विक महामारी से किस तरीके से निपटा जाए इसको लेकर भी आगे की रूपरेखा तैयार की गई.
लिए गए कई निर्णय
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की अध्यक्ष शांति सवैया शामिल हुईं और कहा कि महिलाओं को संगठित करने के लिए जनता के बीच संघर्ष करना होगा, तब ही महिला क्रांति हो पाएगा. बैठक में कई निर्णय भी लिए गए.
लिया गया संकल्प