रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ डीजीपी कमल नयन चौबे की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में डीजीपी के सामने सभी पुलिस अधीक्षकों को अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट पेश करनी है. मीटिंग में झारखंड के सभी जिलों के एसपी, डीआईजी, आईजी उपस्थित हैं.
पेश करना है परफारमेंस रिपोर्ट
झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे में एक महीने पहले ही सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया था कि रांची में होने वाली बैठक में सभी के कार्यो की समीक्षा की जाएगी. हर एसपी का रिपोर्ट कार्ड लिया जाएगा कि उन्होंने कितने अपराधियों को गिरफ्तार किया और कितने को सजा दिलवाई. इसके साथ ही उनके शहर में अपराध का आंकड़ा क्या है अपराधिक गतिविधियां रोकने के लिए उन्होंने क्या कार्रवाई की है ?