झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: DGP ले रहे जिलों के एसपी की रिपोर्ट, झारखंड पुलिस मुख्यालय में मीटिंग शुरू - पेश करेंगे परफॉर्मेंस रिपोर्ट

झारखंड पुलिस मुख्यालय में झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ डीजीपी कमल नयन चौबे की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसमें सभी जिलों के एसपी के अलावा आईजी, डीआईजी भी मौजूद रहेंगे.

झारखंड पुलिस मुख्यालय

By

Published : Oct 26, 2019, 11:29 AM IST

रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ डीजीपी कमल नयन चौबे की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में डीजीपी के सामने सभी पुलिस अधीक्षकों को अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट पेश करनी है. मीटिंग में झारखंड के सभी जिलों के एसपी, डीआईजी, आईजी उपस्थित हैं.

पेश करना है परफारमेंस रिपोर्ट
झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे में एक महीने पहले ही सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया था कि रांची में होने वाली बैठक में सभी के कार्यो की समीक्षा की जाएगी. हर एसपी का रिपोर्ट कार्ड लिया जाएगा कि उन्होंने कितने अपराधियों को गिरफ्तार किया और कितने को सजा दिलवाई. इसके साथ ही उनके शहर में अपराध का आंकड़ा क्या है अपराधिक गतिविधियां रोकने के लिए उन्होंने क्या कार्रवाई की है ?

ये भी पढ़ें-चतरा: बरसात में ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल, सरकार नहीं दे रही ध्यान

चुनाव तैयारियों को लेकर भी पेश करेंगे रिपोर्ट
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया था कि वह सुरक्षापूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए अपने-अपने जिलों की प्लानिंग भी तैयार करके आए इस पर भी डीजीपी समीक्षा करेंगे. उम्मीद ये जताई जा रही है कि बैठक शाम 5 बजे तक चलेगी उसके बाद झारखंड पुलिस के प्रवक्ता या फिर डीजीपी पूरे मामले को ब्रीफ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details