झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स में मेडिकल छात्रों ने एनएमसी बिल के खिलाफ जताया विरोध, ओपीडी सेवाएं बाधित - Safdarjung Hospital

सोमवार को राजधानी रांची के रिम्स में मेडिकल छात्रों ने एनएमसी बिल को लेकर विरोध किया. इस दौरान ओपीडी सेवाएं भी बाधित रहीं.

रिम्स में मेडिकल छात्रों ने एनएमसी बिल के खिलाफ जताया विरोध

By

Published : Aug 5, 2019, 9:43 AM IST

रांची: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) बिल के विरोध को लेकर राजधानी रांची के रिम्स में सोमवार को मेडिकल छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इस विरोध में फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर तक के छात्र शामिल रहे.

छात्रों ने रविवार को बैठक कर फैसला लिया कि एनएमसी बिल का विरोध करते हुए सोमवार को रिम्स में ओपीडी बाधित की जाएगी. जिसमें उनका साथ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और रिम्स टीचर्स एसोसिएशन दे रहे हैं. वहीं, छात्रों की अपील को मानते हुए रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वाहन किया है.

गौरतलब है कि पिछले बुधवार को भी रिम्स समेत राज्य भर के निजी और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रही. इस दौरान हजारों मरीजों को बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा. एनएमसी बिल के तहत 3 लाख से ज्यादा मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को ट्रेनिंग के बाद लाइसेंस देकर दवाइयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है, जिसका डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details