झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में बारिश के बावजूद मेडिकल सक्रीनिंग जारी, 804 घरों में की गई जांच - रांची में मेडिकल स्क्रीनिंग

रांची जिले में गुरुवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के बाद विभिन्न इलाकों में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य किया गया. इस दौरान कुल 804 घरों में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य किया गया.

Medical screening in Ranchi
रांची में मेडिकल स्क्रीनिंग

By

Published : Jun 13, 2020, 3:06 AM IST

रांची: कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए ऐसे क्षेत्रों में जहां से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. उन इलाकों में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य जारी है. इसी के तहत शुक्रवार को भाभा नगर, खोरा टोली और तेतर टोली में सर्वे का कार्य किया गया. सदर एसडीओ के द्वारा पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी गयी. इस दौरान कुल 804 घरों में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य किया गया.

रांची जिले में गुरुवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के बाद विभिन्न इलाकों में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य किया गया. रांची जिला प्रशासन द्वारा यह लगातार प्रयास किया जा रहा है कि एक भी संभावित मामला सामने आने से न चूके. हालांकि, सर्वे की प्रक्रिया के दौरान बारिश की वजह से खलल पड़ी, लेकिन इस कार्य में तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस बल के जवान और मेडिकलकर्मी लगातार अपना काम कर रहे हैं ताकि समय रहते अधिक से अधिक घरों तक पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें:मानसून से पहले धनबाद नगर निगम की तैयारी पूरी, लोगों को जलजमाव की समस्या से मिलेगी मुक्ति

सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि इस महामारी के दौरान लगातार साथी कर्मी कार्य कर रहे हैं. बारिश होने के बाद भी वह लगातार काम करते रहे हैं. इससे हमें ताकत मिलती है. इस पूरी महामारी के दौरान ग्राउंड पर कार्यरत हमारे सहकर्मी ही हमारी ताकत हैं. वह अपना काम पूरी तत्परता से निभा रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से उनको धन्यवाद दिया. इसके साथ ही आम लोगों से अपील की है कि महामारी के दौरान घर से कम से कम निकले. बेहद जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले. इसके जरिए ही जिला प्रशासन उनकी मदद कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details