झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईडी के दफ्तर में पूजा सिंघल का मेडिकल जांच, सदर अस्पताल से आए डॉक्टर - Dr. R.K. jaiswal

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए सदर अस्पताल से डॉक्टर आर.के. जायसवाल को ईडी ऑफिस बुलाया गया है. जांच के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर ही उनसे आगे की पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी.

medical-examination-of-pooja-singhal-in-ed-office-in-ranchi
ईडी दफ्तर पहुंचे डॉक्टर

By

Published : May 12, 2022, 11:11 AM IST

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार झारखंड कैडर की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल के लिए 11 मई की रात काली रात की तरह रही. उनके जीवन की यह पहली रात थी जो जेल में कटी. जानकारी के मुताबिक जेल में पूरी रात ठीक से सो नहीं पाईं. उनका बीपी और थायराइड बढ़ा हुआ है. चूकि आज से रिमांड में पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हुई है लिहाजा, उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए सदर अस्पताल से डॉक्टर आर.के. जायसवाल को ईडी ऑफिस बुलाया गया.

ये भी पढे़ं:- आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ईडी को मिला 5 दिन का रिमांड, निलंबन की प्रक्रिया भी पूरी

पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच: होटवार जेल से ईडी दफ्तर पहुंचते ही सबसे पहले पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. जांच के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर ही उनसे आगे की पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी. आपको बता दें कि 11 मई को पूछताछ के दूसरे दिन ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था. करीब 8:30 बजे के आसपास उन्हें जज के सामने पेश किया गया था. इस दौरान ईडी ने 12 दिन का रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड दिया है. इस दौरान पूजा सिंघल के वकीलों ने जरूरत के हिसाब से उनको मेडिकल सुविधा देने और वकील के मिलने की इजाजत मांगी थी जिसे कोर्ट ने अप्रूव कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details