झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह और खूंटी में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, जमीन हुई चिन्हित - मेडिकल कॉलेज गिरिडीह और खूंटी में खुलेंगे

राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से खूंटी और गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

medical-colleges will open-in-giridih-and-khunti
स्वास्थ्य सचिव के.के सोन

By

Published : Jan 31, 2021, 12:54 PM IST

रांची: झारखंड में स्वास्थ विभाग की ओर से 2 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव के.के. सोन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 2 नए मेडिकल कॉलेज को लेकर जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


मेडिकल कॉलेज को लेकर जमीन चिन्हित

खूंटी में 24 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है तो वही गिरिडीह जिले में 20 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित की गई है. स्वास्थ्य सचिव के.के सोन ने बताया कि गिरिडीह में चिन्हित किए गए जमीन सीसीएल के अधीन है इसीलिए सीसीएल से एनओसी लेने के बाद ही भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसके लिए गिरिडीह के उपायुक्त से बात कर ली गई है और कुछ दिनों में सीसीएल से एनओसी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. खूंटी में जमीन को लेकर कोई समस्या नहीं है क्योंकि वहां पर 24 एकड़ जमीन राज्य सरकार की खाली पड़ी है. जिसे 15 से 20 दिनों में चिन्हित कर आगे के कार्यों पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़े-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, खनिज विकास निगम में अनियमितता की जानकारी दी

फिलहाल रांची, धनबाद, जमशेदपुर, पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं. वही 2 नए मेडिकल कॉलेज बनने के बाद झारखंड में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 8 हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details