झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के अधिकारी करेंगे नियमित जांच, समस्याओं का होगा तुरंत समाधान - झारखंड में सदर अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारियों की ओर से अस्पतालों का नियमित निरीक्षण जरूरी है. इससे अस्पतालों की वर्तमान व्यवस्था, क्रियाकलाप, दवाओं की उपलब्धता, संसाधनों का आंकलन और उनकी उपलब्धता की वास्तविक जानकारी समय पर मिल पाएगी.

medical-college-and-sadar-hospital-officials-will-conduct-regular-investigation-in-jharkhand
मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल की अधिकारी करेंगे नियमित जांच

By

Published : May 18, 2021, 7:28 AM IST

रांची: राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के लिए नियुक्त किए गए नोडल अफसर अपने अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण में जो भी कमियां मिलेंगी उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-संक्रमित शवों का निःशुल्क अंतिम संस्कार करेगी सरकार, अपर मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्तों को इस बाबत निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारियों की ओर से अस्पतालों का नियमित निरीक्षण जरूरी है. इससे अस्पतालों की वर्तमान व्यवस्था, क्रियाकलाप, दवाओं की उपलब्धता, संसाधनों का आंकलन और उनकी उपलब्धता की वास्तविक जानकारी समय पर मिल पाएगी. इससे अस्पतालों में आपूर्ति और निराकरण कर कोविड-19 से होने वाली समस्याओं के समाधान में सहयोग मिल सकेगा.

अपर मुख्य सचिव एके सिंह ने कहा कि अस्पतालों की जांच से संबंधित पूरा विवरण अमृत वाहिनी डॉट इन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही अस्पतालों को भी अगर किसी तरह की परेशानी होती है, तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आईएएस आदित्य रंजन से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details