झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हिंदपीढ़ी में लगाए गए मेडिकल कैंप, व्यापक स्तर पर की जा रही है स्क्रीनिंग

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मलेशिया से आकर रुकी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस इलाके में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. बता दें कि जिला प्रशासन की पहल से इलाके के बुद्धिजीवियों को कॉन्फिडेंस में लिया गया और यह समझाने की कोशिश की गई थी कि जांच क्यों जरूरी है.

Corona virus Update jharkhand, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, india lockdown, jharkhand lockdown, झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट
मेडिकल टीम

By

Published : Apr 3, 2020, 3:57 PM IST

रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मलेशिया से आकर रुकी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस इलाके में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. हालांकि 2 अप्रैल को जब जांच टीम इस इलाके में गई थी तो वहां के स्थानीय लोगों ने जांच कराने से इनकार कर दिया था.

देखें पूरी खबर

सीएम ने भी की है अपील

इनकार करने के बाद जिला प्रशासन की पहल से इलाके के बुद्धिजीवियों को कॉन्फिडेंस में लिया गया और यह समझाने की कोशिश की गई थी कि जांच क्यों जरूरी है. प्रधानमंत्री ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी. उस बैठक के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बचाव ही एकमात्र विकल्प है और लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सीएम और मंत्री हैं ट्विटर पर एक्टिव

हिंदपीढ़ी के ताजा हालात की पड़ताल

हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने हिंदपीढ़ी के ताजा हालात की पड़ताल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details