झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू को दिल्ली भेजने को लेकर तेज हुई तैयारी, स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का होगा गठन - Ijalrat Lalu in Paying Ward of RIMS

रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव को एम्स भेजने को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन करने की तैयारी की जा रही है. लालू के डॉक्टर का कहना है कि एक बार उनका इलाज दिल्ली के एम्स में होना जरूरी है, ताकि पता चल सके कि रिम्स के डॉक्टरों की ओर चल रहा इलाज कितना फायदा पहुंचा रहा.

Lalu to Delhi for his health check-up in ranchi
लालू को दिल्ली भेजने की तैयारी तेज

By

Published : Feb 20, 2020, 2:41 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 7:29 AM IST

रांचीः रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के दिग्गज नेता लालू यादव का बेहतर जांच कराने के लिए दिल्ली के एम्स भेजने को लेकर उनके डॉक्टरों ने मेडिकल बोर्ड के गठन के लिए रिम्स के अधीक्षक को पत्र लिखा है. लालू यादव का इलाज कर रहे उनके चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद बताते हैं कि मंगलवार को ही लालू यादव का स्वास्थ्य जांच बेहतर संस्थान में कराने को लेकर और मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिये रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप को पत्र दे दिया है, ताकि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने को लेकर निर्णय लिया जा सके.

देखें पूरी खबर
वहीं पत्र मिलने के बाद रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि लालू यादव के किडनी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित विभिन्न बीमारियों की देखरेख रिम्स में चल रही है, लेकिन एक बार देश के उच्च संस्थान एम्स में जांच कराना भी अनिवार्य है, क्योंकि लालू यादव 15 बीमारियों से ग्रसित हैं. जिसमें क्रॉनिक किडनी डिजीज और किडनी का कम होता फंक्शन सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है.वहीं पिछले दिनों जांच में लालू प्रसाद का ब्लड यूरिया और क्रेटनीन बढ़ जाने से नेफ्रोलॉजिस्ट से जांच कराना जरूरी है, इसीलिए एक बार देश के सबसे उच्च स्तर के स्वास्थ्य संस्थान ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में जांच कराने के लिए लालू यादव के डॉक्टरों ने पत्र भेजा है ताकि मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

ये भी पढ़ें-मिसाल बना राजधानी का यह 'विद्या का मंदिर', निजी स्कूलों को दे रहा 'टक्कर'

ताकि यह पता चल सके कि रिम्स के डॉक्टरों द्वारा हो रहा इलाज लालू यादव को कितना फायदा पहुंचा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी स्वास्थ्य सामान्य है लेकिन उनके डॉक्टरों की ओर से पत्र मिलने के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसमें न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी सहित विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की टीम बनाई जाएगी और उस टीम के द्वारा लालू यादव के प्रत्येक रिपोर्ट की जांच के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि लालू यादव को एम्स भेजा जाए या फिर यहां के डॉक्टरों के इलाज से ही उनका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

वहीं उमेश प्रसाद और रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप बताते हैं कि मेडिकल बोर्ड के गठन में एक हफ्ता से 10 दिन लग सकते हैं और मेडिकल बोर्ड के गठन होने के बाद ही बोर्ड द्वारा जो भी निर्णय लिए जाएंगे उसके आधार पर जेल प्रशासन को जानकारी दे दी जाएगी, फिर कानून के हिसाब से सारी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें दिल्ली भेजने की तैयारी की जायेगी.

Last Updated : Feb 20, 2020, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details