बेतिया: अमूमन हमने दूल्हे राजा को रथ, घोड़ा या ओपन जिप्सी से बारात ले जाते हुए देखा होगा, लेकिन अब दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर की सवारी करते दिख जाएंगे. दरअसल बगहा में गाड़ी मिस्त्री ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर बना दिया (Guddu Mistri Turns Car into Helicopter in Bagha) है. इसका उपयोग दूल्हे राजा अपनी बारात ले जाने में करेंगे. लेकिन ये आसमान की जगह सड़कों से होकर जाएगा. लोगों का कहना है कि मार्केट में इसकी भारी डिमांड रहेगी.
यह भी पढ़ें-जख्मी सीआरपीएफ जवान के लिए एयरपोर्ट से अस्पताल तक बना ग्रीन कॉरिडोर, 20 मिनट में पहुंचाया हॉस्पिटल
हमने कई ऐसी शादियों का जिक्र सुना होगा, जिसमें दूल्हे ने दुल्हनिया को लाने के लिए हेलीकॉप्टर भाड़े पर लिया हो. अधिकांश ऐसे लोग होते हैं, जिनकी इच्छा होती है कि वे हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया को घर लेकर आएं. लेकिन महंगाई की वजह से उनकी ख्वाहिशों को पंख नहीं लग पाता है. ऐसे में अब बिना उड़ने वाले हेलीकॉप्टर से दूल्हे आसानी से अपनी दुल्हनिया के घर बारात लेकर जा सकते हैं.
आपको बताएं कि मिस्त्री गुड्डू शर्मा ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर बना दिया है. डिजिटल इंडिया के दौर में यह अविष्कार आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता उदाहरण है. इसको बनाने वाले मिस्त्री गुड्डू शर्मा का कहना है कि इस तरह के हेलीकॉप्टर बनाने में डेढ़ लाख का खर्च है. जबकि इसको हाईटेक शक्ल देने में तकरीबन दो लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा. वहीं लोगों का कहना है कि निश्चित तौर पर इसकी डिमांड दूल्हों के बीच में ज्यादा होगी.
गुड्डू ने बताया कि इसमें सेंसर भी लगाया जाएगा. पंखड़ी, लाइट, बैक फैन वगैरह को चलाने और बंद करने के लिए डैशबोर्ड पर स्वीच वगैरह दिया जाएगा. सामने से हूबहू हेलीकॉप्टर का लुक लाने के लिए लाइट लगाई जाएगी और पेंटिंग की जाएगी. कार को पीछे से थोड़ा लंबा किया गया है. इस कारण कार पीछे से थोड़ी भारी हो गई है. इसको आगे से भी भारी रखने के लिए भी उपाय किए गए हैं. फिलहाल इसे यूपी के एक व्यक्ति बनवा रहे हैं. लेकिन बगहा में भी इसे दुबारा बनाया जाएगा.