रांचीः बुढ़मू में उग्रवादी संगठनों के बीच वर्चस्व की जंग में माओवादी एरिया कमांडर मोहन यादव मारा गया. टीपीसी के दिनेश जी ने हत्या की जिम्मेवारी ली. हाल के दिनों में मोहन यादव क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था. रविवार रात लगभग 8 बजे टीपीसी ने एमसीसी उग्रवादी संगठन के मोहन यादव को मारा. बुढ़मू पुलिस ने देर रात मोहन यादव का शव जंगल से बरामद किया.
रांचीः उग्रवादी संगठनों के बीच वर्चस्व की जंग में मारा गया एमसीसी एरिया कमांडर मोहन यादव - एमसीसी एरिया कमांडर मोहन यादव की मौत
![रांचीः उग्रवादी संगठनों के बीच वर्चस्व की जंग में मारा गया एमसीसी एरिया कमांडर मोहन यादव mcc area commander killed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7908880-thumbnail-3x2-mcc.jpg)
रांची में एमसीसी एरिया कमांडर की हत्या
07:09 July 06
एमसीसी एरिया कमांडर की हत्या
Last Updated : Jul 6, 2020, 11:03 AM IST