रांची:कोरोना काल में संक्रमण की तेज रफ्तार से जूझ रहे झारखंड के लिए रांची यूनिवर्सिटी का फैसला बड़ा अहम माना जा रहा है, दरअसल यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षाओं को जून में आयोजित कराने का निर्णय लिया है, विश्वविद्यालय के इस फैसले से जल्द ही राज्य को 150 नए डॉक्टर मिलने की संभावना जताई जा रही है
इसे भी पढ़ें- देश का 40 प्रतिशत खनिज झारखंड में, यहां की मानवीय प्रतिभा अप्रतिम: राष्ट्रपति
कोरोना के कारण स्थगित हुई थी MBBS की परीक्षा
जून में आयोजित होने वाले एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षा को पहले 3 मई से लिया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, अब इसी परीक्षा को लेकर रांची विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है