रांचीःमेयर आशा लकड़ा अपने स्तर से श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के दस्तावेजों पर तकनीकी और कानूनी जानकारी ले रही है. उन्होंने शनिवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के जमा किये गए दस्तावेज की मांग की है.
मेयर ने कॉन्ट्रैक्ट के तहत जमा किए गए दस्तावेज मांगे हैं, जिसमें संबंधित एजेंसी के कर्मचारियों का कम से कम एक साल का पीएफ, ईएसआईसी, पे स्लिप और बैंक स्टेटमेंट की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही मेयर ने नगर आयुक्त को यह निर्देश दिया है कि श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एकरारनामा के तहत जमा किए गए दस्तावेजों की जांच कर जांच रिपोर्ट मेयर के सामने उपलब्ध कराएं.