रांची: नगर निगम के नए भवन का निरीक्षण शनिवार को शहर की मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता कार्यपालक समेत अन्य लोग मौजूद रहे. मेयर ने निर्माणाधीन भवन को देखकर खासा नाराजगी जताई है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर निर्देश के अनुसार भवन में सुधार नहीं किए जाएंगे, तो नगर निगम वहां शिफ्ट नहीं होगा.
दरअसल, मार्च महीने में नगर निगम के नए बिल्डिंग में निगम को शिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है. लेकिन जिस अनुसार भवन का निर्माण करना था. उस अनुसार निर्माण नहीं होने पर मेयर आशा लकड़ा निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य कर रही कंपनी और जुडको पर जमकर भड़कीं. उन्होंने कहा कि स्टेकहोल्डर की मीटिंग में जो दिखाया गया था. उसके विपरीत काम किया गया है. बाहर से खूबसूरत दिखने वाला यह भवन अंदर से पूरी तरह से खोखला है.