झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद जारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेयर ने लगाए कई आरोप - मेयर ने नगर आयुक्त पर लगाया आरोप

टैक्स कलेक्शन एजेंसी को लेकर रांची मेयर आशा लकड़ा और नगर आयुक्त के बीच उठा विवाद लगातार जारी है. इस सिलसिले में मेयर आशा लड़का ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान मेयर ने नगर आयुक्त पर कई आरोप लगाए और कई मुद्दों को लेकर आपत्ति जताई.

mayor charges against the city commissioner
मेयर आशा लकड़ा

By

Published : Oct 16, 2020, 5:35 PM IST

रांची: रांची नगर निगम में मेयर आशा लकड़ा और नगर आयुक्त के बीच लगातार खींचतान जारी है. इस कड़ी में निगम की मेयर आशा लड़का की ओर से एक प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर मेयर ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही नगर आयुक्त पर कई आरोप लगाए गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भारत की दो टूक- आंतरिक मामलों में चीन न दे दखल, पाक को नहीं भेजा संदेश

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नगर आयुक्त पर लगाए गए आरोप

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर नगर आयुक्त मुकेश कुमार और श्री पब्लिकेशन कंपनी के साथ एग्रीमेंट के मुद्दे को लेकर कई आरोप जड़े हैं. मेयर आशा लकड़ा की मानें तो फर्जी दस्तावेज बनाकर गलत तरीके से इस कंपनी ने राज्य सरकार से टेंडर लिया है और आंख मूंदकर नगर आयुक्त राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे निर्देशों का पालन कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.

नगर आयुक्त पर आरोप लगाते हुए मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त की कार्य प्रणाली नगर निगम में गैर जिम्मेदाराना है. इस मामले को लेकर लगातार 2 दिनों से बैठक बुलाई जा रही है, लेकिन नगर आयुक्त इस बैठक में शामिल होना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. गुरुवार को एक घंटा उस बैठक में नगर आयुक्त का इंतजार करना पड़ा लेकिन वो नहीं आए आखिरकार बैठक को रद्द करना पड़ा. शुक्रवार को भी यह बैठक आयोजित की गई थी लेकिन नगर आयुक्त नहीं पहुंचे. इसी के तहत आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त नगर निगम के कार्य प्रणाली से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और वह गैर जिम्मेदाराना हरकत लगातार नगर निगम के कार्य प्रणाली के साथ कर रहे हैं.

टैक्स कलेक्शन एजेंसी को लेकर मेयर और नगर आयुक्त के बीच उठा विवाद खत्म नहीं हो पा रहा है. आलम यह है कि मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को इस विवाद को सुलझाने के लिए निगम सभागार में बैठक आहूत की थी, लेकिन नगर आयुक्त की ओर से मेयर के निर्देश को दरकिनार कर दिया गया और वह बैठक में नहीं पहुंचे. इस वजह से मेयर ने बैठक को स्थगित कर फिर से शुक्रवार को बैठक बुलाई थी.

लगातार विवाद जारी

टैक्स कलेक्शन के लिए श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ नगर निगम के करारनामा को लेकर मेयर और निगम पदाधिकारियों के बीच लगातार विवाद चल रहा है. इसको लेकर मेयर ने उप नगर आयुक्त को शो कॉज भी किया था, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया. साथ ही नगर आयुक्त से करारनामा के दस्तावेज की भी मांग की गई थी और बैठक आहूत की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details