रांची: राजस्व संग्रह कार्य के लिए श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए एकरारनामा को लेकर हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि 15 अक्टूबर को बैठक आहुत की जाए, जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, शाखा प्रभारी, निगम के अधिवक्ता, तकनीकी विशेषज्ञ के साथ ही मेयर के अधिवक्ता और तकनीकी विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे.
मेयर ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि संबंधित एजेंसी के साथ नगर आयुक्त द्वारा किए गए एकरारनामा से निगम परिषद के जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकार का हनन किया गया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्व संग्रह कार्य के लिए एजेंसी के चयन का अधिकार सूडा के पास है या रांची नगर निगम के पास. इस विषय पर बैठक में किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की जाएगी. फिलहाल, यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है.