रांची:14वें वित्त आयोग से विभिन्न योजनाओं का रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 4 और 19 में सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को किया. इन योजनाओं में 2 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने किया सड़क और नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास, रघुवर सरकार में आवंटित राशि से चल रहा है काम - ranchi city development work
रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 4 और 19 में सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को किया. इन योजनाओं में 2 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-पार्टी को मजबूत करने में जुटा जेडीयू, प्रमंडलीय बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश
रांची शहर के विकास के लिए 175 करोड़ की योजना
इस दौरान हरिहर सिंह रोड और हनुमान मंदिर से देवव्रत पहान के घर तक सड़क और नाली निर्माण कार्य समेत एचपी नारायण गली से दिव्यांग गेट तक पीसीसी सड़क का बिटुमिनस की ओर से सड़क सुधार कार्य किया जाएगा. मेयर ने बताया कि रघुवर सरकार के समय आवंटित की गई राशि से आज तक रांची शहर का विकास कार्य किया जा रहा है. वर्तमान सरकार को 175 करोड़ की योजना बनाकर रांची शहर के विकास कार्यों के लिए भेजा गया है. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक फंड आवंटित नहीं किए गए हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहर की जनता की चिंता छोड़कर राज्य सरकार राजनीती कर रही है. यही कारण है कि बजट में भी रांची शहर के विकास कार्यों को लेकर प्रावधान नहीं किया गया है. इस अवसर पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद, निगम के अधिकारी और आम जनता उपस्थित रहे.