रांची : स्थानीय लोगों के आग्रह पर रविवार को मेयर आशा लकड़ा ने वार्ड नंबर 35 स्थित पंचम नगर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. बैठक में स्थानीय लोगों ने मेयर के समक्ष पंचम नगर की सड़क और नाली की समस्याएं रखी. स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मेयर पंचम नगर के सभी गली-मोहल्लों का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया.
उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सड़क और नाली की समस्या का समाधान होगा. तीन-चार दिनों के अंदर मापी कराकर सड़क और नाली निर्माण पर खर्च का आकलन कर दो चरणों मे टेंडर निकालकर सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द पंचम नगर का विकास हो सके.