झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मेयर आशा लकड़ा ने किया पंचम नगर का निरीक्षण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन - रांची नगर निगम की मेयर

रांची नगर की मेयर आशा लकड़ा ने स्थानीय लोगों के आग्रह पर वार्ड नंबर 35 स्थित पंचम नगर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द से उनकी उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया.

Mayor Asha Lakra
निरीक्षण करती मेयर आशा लकड़ा

By

Published : Nov 1, 2020, 6:16 PM IST

रांची : स्थानीय लोगों के आग्रह पर रविवार को मेयर आशा लकड़ा ने वार्ड नंबर 35 स्थित पंचम नगर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. बैठक में स्थानीय लोगों ने मेयर के समक्ष पंचम नगर की सड़क और नाली की समस्याएं रखी. स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मेयर पंचम नगर के सभी गली-मोहल्लों का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया.

लोगों की समस्या सुनती मेयर आशा लकड़ा

उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सड़क और नाली की समस्या का समाधान होगा. तीन-चार दिनों के अंदर मापी कराकर सड़क और नाली निर्माण पर खर्च का आकलन कर दो चरणों मे टेंडर निकालकर सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द पंचम नगर का विकास हो सके.

ये भी पढ़ें-हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देती है BJP, दीपक प्रकाश पर हुआ FIR जायज: हेमंत सोरेन

इसके साथ ही स्थानीय लोगों के आग्रह पर मेयर ने कहा कि बिजली के पोल के लिए आवेदन करें. ताकि संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात कर बिजली के पोल लगाने की प्रक्रिया पूरी कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details