रांची: छठ महापर्व को लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन में संशोधन के बाद छठ घाटों पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रांची नगर निगम जुट गया है. इसके तहत बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने अधिकारियों के साथ छठ घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया.
इस दौरान स्वर्णरेखा नदी नामकुम, तेतर टोली छठ घाट और मकचुन्द टोली तालाब समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर मेयर ने बताया कि सभी छठ घाटों की साफ-सफाई लगभग पूरी कर ली गई है. शेष बचे कार्यों को गुरुवार तक पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिन छठ तालाबों में अधिक गहराई है, वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस-बल्ली से घेराबंदी की जा रही है.