झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठ घाट को व्यवस्थित करने में जुटा रांची नगर निगम, मेयर आशा लकड़ा ने किया निरीक्षण

बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने स्वर्णरेखा नदी नामकुम, तेतर टोली छठ घाट और मकचुन्द टोली तालाब समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर मेयर ने बताया कि सभी छठ घाटों की साफ-सफाई लगभग पूरी कर ली गई है. शेष बचे कार्यों को गुरुवार तक पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

Mayor Asha Lakra inspected Chhat Ghat in ranchi
छठ घाट को व्यवस्थित करने में जुटा रांची नगर निगम

By

Published : Nov 18, 2020, 7:49 PM IST

रांची: छठ महापर्व को लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन में संशोधन के बाद छठ घाटों पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रांची नगर निगम जुट गया है. इसके तहत बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने अधिकारियों के साथ छठ घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया.

इस दौरान स्वर्णरेखा नदी नामकुम, तेतर टोली छठ घाट और मकचुन्द टोली तालाब समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर मेयर ने बताया कि सभी छठ घाटों की साफ-सफाई लगभग पूरी कर ली गई है. शेष बचे कार्यों को गुरुवार तक पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिन छठ तालाबों में अधिक गहराई है, वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस-बल्ली से घेराबंदी की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:-झारखंड में छठ पूजा को ले फलों की कीमत में उछाल, केले की हो रही कालाबाजारी

इसके साथ ही सभी छठ घाटों पर लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी. अस्थाई जल कुंडों के लिए नगर निगम की ओर से नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि लोग संपर्क कर सकें. इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड-13, 14, 47 के पार्षद, नगर निगम की सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी समेत अन्य अधिकारी और सफाई कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details