झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची को सुंदर और स्वच्छ बनाकर, स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे अंक लाना है लक्ष्य: मेयर आशा लकड़ा

रांची में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम गंभीर है. इसे लेकर मेयर आशा लकड़ा ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान आशा लकड़ा ने साफ-सफाई को लकेर कई निर्देश दिए.

mayor asha lakra held meeting on cleanliness in ranchi
मेयर आशा लकड़ा

By

Published : Jan 29, 2021, 4:25 PM IST

रांची: 1 मार्च से 28 मार्च तक होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम शहर में साफ सफाई के मसले पर गंभीर नजर आ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए शहर की मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई. जहां स्वच्छता सर्वेक्षण में रांची शहर बेहतर प्रदर्शन कर सके, इसको लेकर कई निर्णय लिए गए. इसके साथ ही मेयर ने पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

देखें मेयर आशा लकड़ा ने क्या कहा

साफ-सफाई को लेकर चर्चा

मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रांची नगर निगम खरा उतर पाएगा या नहीं. इसे ध्यान में रखते हुए शहर के साफ-सफाई समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि रांची नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, टेक्निकल स्वीपिंग, मॉड्यूलर टॉयलेट के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर चर्चा की गई है. इसमें गंभीरता से सुधार करने के निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 10 फरवरी तक इससे संबंधित सभी समस्याओं को दूर किए जाने का निर्देश दिया गया है.

साफ-सफाई का दिया निर्देश
इसके साथ ही शहर की नालियों की साफ-सफाई पूरी तरह से करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है लोग कचरे के साथ टूटे बर्तन और कपड़े भी फेंक देते हैं. ऐसे में बर्तन बैंक और कपड़ा बैंक तैयार करने का निर्णय लिया गया है ताकि कचरा में फेंकने वाले इन सामानों को जरूरतमंदों को दिया जा सके. इसके साथ ही ई कचरा को लेकर kabadi.com को लागू करने पर निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी kabadi.com के तहत ई कचरे का निपटारा किया जाता था. उसे फिर से शुरू किया जाएगा.

डोर टू डोर कचरे का उठाव
उन्होंने बताया कि कमर्शियल इलाके में डोर टू डोर कचरे का उठाव प्रत्येक दिन किया जाएगा. जिस इलाके में सफाईकर्मी की कमी होगी, वहां सफाईकर्मी बढ़ाए जाएंगे. कमर्शियल इलाके में अगर कचरे का अंबार बढ़ता है तो दुकान खुलने से पहले निगम की टीम तैनात रहेगी ताकि पता चल सके कि दिन में कौन लोग कचरा सड़क पर फेंक रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर नोटिस दिया जाएगा. जिसके बाद भी नहीं सुधार आएगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े-रिम्स की डॉक्टर ने इंजीनियर पति के खिलाफ थाने में की शिकायत, कहा- गलत जाति बता की थी शादी


सफाईकर्मियों को दिया जाएगा ड्रेस

इसके अलावा जिन सफाईकर्मियों को ड्रेस नहीं मिल पाया है, उन्हें ड्रेस भी दिया जाएगा. रांची शहर में दीवारों पर पेंटिंग बनाई जा रही है, जो दीवार खाली है उस पर पेंटिंग की जाएगी. इसके साथ ही डंपिंग यार्ड में कचरे का रीसाइकिल कैसे हो इस पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि मार्च से पहले रांची शहर को पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर बनाना है. स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है. चाहे वो तालाब, पार्क, शहर में डोर टू डोर कलेक्शन की बात हो सभी चीजों को दुरुस्त करना है. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार रांची शहर अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details