झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घायल जवानों से मुलाकात कर मेयर ने व्यक्त की सहानुभूति, कहा- गठबंधन सरकार में नक्सली हो गए हैं बेलगाम - Mayor Asha Lakdda met with injured soldiers in hospital in ranchi

मेयर आशा लकड़ा ने मेडिका अस्पताल में भर्ती सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के घायल जवानों से मुलाकात कर उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की. मेयर ने कहा कि झारखंड जगुआर के जवान दीप टोपनो की स्थिति काफी गंभीर है.

Mayor Asha Lakdda met with injured soldiers in medica hospital in ranchi
घायल जवानों से मुलाकात कर मेयर ने व्यक्त की सहानुभूति

By

Published : Mar 5, 2021, 7:51 PM IST

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को मेडिका अस्पताल में सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के घायल जवानों से मुलाकात की और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की. गुरुवार सुबह चाईबासा के लांजी पहाड़ पर नक्सलियों की ओर से किए गए लैंड माइंस विस्फोट में तीन जवान शहीद हो गए थे, जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें-सनकः गुमला में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का कत्ल, कहा- मुझे दौरा पड़ा मैंने मार दिया

सीआरपीएफ के जवान बाला गुरु की स्थिति गंभीर

मेयर ने कहा कि झारखंड जगुआर के जवान दीप टोपनो की स्थिति काफी गंभीर है. उन्हें बोलने में काफी तकलीफ हो रही है. उनकी आंख से निकल रहे आंसू हृदय विदारक हैं. कहीं न कहीं उनके मन में राज्य सरकार के प्रति नाराजगी है. इसी प्रकार सीआरपीएफ के जवान बाला गुरु की स्थिति भी गंभीर है. घायल जवानों के परिवार वाले मेडिका अस्पताल पहुंचे हुए हैं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. मेयर ने कहा कि जवानों से बातचीत के दौरान यह जानकारी भी मिली कि राज्य सरकार से उन्हें पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं. सीमित संसाधन में ही वे राज्य के दुरूह क्षेत्रों में नक्सलियों के साथ लड़ते हैं.

नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं

मेयर ने राज्य सरकार की व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. इस सरकार के कार्यकाल में व्यवस्था लचर हो गई है. नक्सली बेलगाम होकर घूम रहे हैं और किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसके बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कि जा रही है. पूर्व डीजीपी एमवी राव नक्सलियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे थे. उन्हें राज्य सरकार ने मक्खी की तरह प्रशासनिक व्यवस्था से निकलकर फेंक दिया.

ये भी पढ़ें-पति का था इंतजार पार्थिव शरीर आया, चाईबासा में शहीद हुआ जवान

दिन भर पड़ा रहा गोड्डा के शहीद जवान का पार्थिव शरीर

मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि चाईबासा में गोड्डा के शहीद जवान का पार्थिव शरीर दिन भर पड़ा रहा. शहीद के परिजन दिनभर शव का इंतजार करते रहे. राज्य सरकार के पास चौपर की सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी शहीद के शव को सड़क मार्ग से गोड्डा भेजा गया, जो शुक्रवार की सुबह गोड्डा पहुंचा. शहीदों के लिए राज्य सरकार की यह सोच उनकी मनोवृत्ति को दर्शाती है. मेयर ने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत को यूं ही व्यर्थ न जाने दें. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे. शहीदों के परिवार को सम्मान दें. उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी की सुविधा प्रदान की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details