रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से ली जा रही है, जो कि 28 फरवरी तक संचालित होगी. राज्य भर में मैट्रिक परीक्षा को लेकर जहां 940 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, इंटरमीडिएट के लिए 470 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं. मैट्रिक की पहले दिन की परीक्षा में शामिल होने के बाद विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्रों को लेकर खुशी जाहिर की है. बच्चों ने कहा कि पहले दिन का एग्जाम बेहतर गया है.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: बंद महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिर से शुरु होगी पढ़ाई
गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा में इस साल परीक्षार्थियों की संख्या रांची जिले में सबसे अधिक है. मैट्रिक में 34,080 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं, सबसे कम परीक्षार्थी पाकुड़ जिले में है. यहां मैट्रिक के 5,690 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. 11 फरवरी से जैक की ओर से ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा में वाणिज्य और होम साइंस की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षाएं 9:45 से शुरू होकर 1बजे तक संचालित हुई.
परीक्षार्थियों की मानें तो पहले दिन का पेपर बेहतरीन तरीके से लिखा गया है. प्रश्न पत्र भी काफी आसान थे. रांची जिले के कुल 87 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हो रही है. पहले दिन की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. गौरतलब है कि इस परीक्षा में राज्य भर के 940 परीक्षा केंद्रों पर 3, 87021 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है. परीक्षा हॉल से निकलने के बाद परीक्षार्थी काफी खुश दिखे.
वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे से 5:15 तक आयोजित हो रही है. पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है. वोकेशनल पेपर की परीक्षाएं पहले दिन आयोजित हो रही है जिसमें इंटर के तीनों स्ट्रीम के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. हालांकि परीक्षा केंद्रों पर आज परीक्षार्थियों की संख्या कम दिखी.
जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट में राज्य भर के कुल 470 परीक्षा केंद्रों पर 2,74,363 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं, राजधानी से इंटरमीडिएट में 32,960 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. तमाम परीक्षार्थियों ने अपनी अपनी तैयारियों की जानकारी हमारी टीम के साथ साझा की है.