झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, 1422 परीक्षा केंद्र पर लगभग 6 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल - झारखंड एकेडमिक काउंसिल

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर जिला में परीक्षा कोषांग बनाया गया है. सभी जिलों को हर दिन परीक्षा के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया है. परीक्षा के दौरान परेशानी होने पर जैक के नियंत्रण कक्ष में संपर्क किया जा सकता है.

Matriculation and inter examination starts from today
फाइल

By

Published : Feb 11, 2020, 4:10 AM IST

रांची: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के 1422 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें मैट्रिक के 951 केंद्रों पर 3,87,021 और इंटर में 471 केंद्रों पर 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर जिला में परीक्षा कोषांग बनाया गया है. सभी जिलों को हर दिन परीक्षा के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया है. परीक्षा के दौरान परेशानी होने पर जैक के नियंत्रण कक्ष में संपर्क किया जा सकता है.

पिछले साल यानि कि 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 40 हजार 892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, इंटर में 3 लाख 14 हजार 832 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस साल 2020 के मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 2 लाख 34 हजार 363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन ने की रिव्यू मीटिंग, कहा- फीस नहीं देने वाले निजी स्कूल के परीक्षार्थी न हो परीक्षा से वंचित

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
इस परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ-साथ तमाम मंडल उपायुक्त, उपायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और सभी आरक्षी अधीक्षक और मुख्य सचिव को भी परीक्षा के संबंध में अवगत कराया है. साथ ही पत्र जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details