रांची: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के 1422 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें मैट्रिक के 951 केंद्रों पर 3,87,021 और इंटर में 471 केंद्रों पर 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर जिला में परीक्षा कोषांग बनाया गया है. सभी जिलों को हर दिन परीक्षा के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया है. परीक्षा के दौरान परेशानी होने पर जैक के नियंत्रण कक्ष में संपर्क किया जा सकता है.
पिछले साल यानि कि 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 40 हजार 892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, इंटर में 3 लाख 14 हजार 832 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस साल 2020 के मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 2 लाख 34 हजार 363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.