रांची: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. इसको लेकर राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को परीक्षा दिलवाने के इंतजाम किए गए हैं ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. केंद्रों पर परीक्षा को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए है. पहली पाली की परीक्षा से पहले कई छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंचे और परीक्षा की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, करीब 7 लाख छात्र देंगे इम्तिहान
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, सेंटरों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम - रांची की खबर
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. रांची के कई सेंटरों पर छात्र परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है.
रांची में 105 परीक्षा केंद्र:राजधानी रांची की बात करें तो यहां कुल 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 34 हजार 986 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा दें रहे हैं. परीक्षा की व्यवस्था को लेकर राजधानी के जिला स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपा चौधरी बताती हैं कि 2 साल के बाद इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिससे छात्र कहीं न कहीं नर्वस हैं. स्कूल और परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद छात्रों की काउंसलिंग की गई है. ताकि वे निर्भीक होकर परीक्षा दे सकें.
परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा सख्त:प्रधानाध्यापक दीपा चौधरी ने बताया कि छात्रों को परीक्षा के सारे नियमों की जानकारी दी गई है. उनके मुताबिक पहली पाली की परीक्षा 1:00 बजे तक समाप्त हो जाएगी. परीक्षा में नियमों का उल्लंघन ना हो इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है. सभी परीक्षा केंद्र पर जिला पुलिस और अन्य जवान मौजूद हैं ताकि कोई भी अभिभावक बाहर से किसी भी तरह की पर्ची परीक्षा केंद्र के अंदर ना भेज सकें.