रांची: जैक के आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के 1310 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 6,21384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसमें मैट्रिक के लिए 940 केंद्रों पर 3,87,021 तो वहीं इंटर में 470 परीक्षा केंद्र पर 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1,29,263 परीक्षार्थी है .कॉमर्स में 28515 और साइंस में 76585 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं.
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू, राज्य भर के 3,87021 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए राज्य भर में परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं और सभी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बता दें कि 3,87021 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
स्कूली बच्चें
ये भी देखें-आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग, 27 जगहों पर होगी गिनती
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर जैक ने तमाम उपाय पहले ही किए जा चुके हैं. सबसे अधिक रांची के परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे जबकि सबसे कम पाकुड़ में परीक्षार्थियों की संख्या है. तमाम परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और तमाम गतिविधियों पर जिला प्रशासन नजर रखी रही है.