झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य के 188 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक सप्लिमेंट्री की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का रखा जा रहा ख्याल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक सप्लिमेंट्री एग्जाम सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन तरीके से शुरू हो चुकी है. 6 फीट की दूरी बनाते हुए इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. राज्य भर के 32 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

Matric supplementary examination
मैट्रिक सप्लिमेंट्री एग्जाम शुरू

By

Published : Nov 9, 2020, 11:41 AM IST

रांचीःझारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक की सप्लिमेंट्री एग्जाम सोमवार से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन तरीके से शुरू की गई. इस परीक्षा को लेकर राज्य में 188 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं, रांची के 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : कर्नल समेत चार जवान शहीद, तीन आतंकवादी ढेर

दो शिफ्ट में मैट्रिक की कंपार्टमेंटल एग्जाम आयोजित हो रही है. राज्य भर के 32 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. 6 फीट की दूरी बनाते हुए इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखा जा रहा है. परीक्षा शुरू होने से पहले और एक दिन पूर्व भी तमाम परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कर लिया गया था. तमाम परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है.

एक कमरे में 16 से 18 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम होने की वजह से एक कमरे में दो या तीन परीक्षार्थी बैठकर परीक्षा देते दिखे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से शुरू हुई. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से आयोजित है. आधे घंटे पहले तमाम परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करा लिया गया था. पहले दिन साइकोलॉजी और वोकेशनल की परीक्षाएं आयोजित हो रही है.

मैट्रिक सप्लिमेंट्री एग्जाम 9 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी. इससे पूर्व 6 नवंबर से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू की गई है. यह परीक्षाएं भी 13 नवंबर तक आयोजित होगी. तमाम परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details