रांची: कोराना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन में मिली छूट के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से राज्य सरकार के निर्देश पर इंटरमीडिएट पूरक परीक्षाएं 6 नवंबर से शुरू की गई है. वहीं 9 से 13 नवंबर तक मैट्रिक की पूरक परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. यह परीक्षाएं दो पाली में होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 और द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. इसे लेकर जैक ने तैयारियां की है.
लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे अब विभिन्न क्षेत्रों में छूट मिल रहा है. हालांकि केंद्र सरकार के गाइडलाइन के तहत अभी भी शिक्षण संस्थान स्कूल और कई क्षेत्रों में छूट नहीं दी गई है. लेकिन विद्यार्थियों का भविष्य खराब ना हो इसे देखते हुए कुछ परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया जा रहा है. राज्य सरकार अपने स्तर पर तमाम तरह की तैयारियां करते हुए ऐसे परीक्षाओं को आयोजित करने को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश भी दिए हैं.
9 से 13 नवंबर तक चलेगी जैक मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा, 32 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल - रांची समाचार
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 9 से 13 नवंबर तक मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षाएं दो पाली में होगी. इसके साथ ही कोरोना का खास ख्याल रखा जा रहा है.
इसी कड़ी में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित होने वाली जैक इंटरमीडिएट और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं आयोजित हो रही है. 6 नवंबर से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. वहीं अब 9 से 13 सितंबर तक मैट्रिक की पूरक परीक्षाएं रांची समेत राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा 9 से 13 सितंबर तक सुबह 6 बजे से रात 8:00 बजे तक लागू रहेगी. इसकी जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई है.
ये भी पढ़े- रांचीः UPSC सम्मिलित रक्षा सेवा की परीक्षाएं आयोजित, 3 शिफ्ट में ली जा रही है परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षाओं को लेकर जैक की ओर से राज्य में 178 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. लगभग 32 हजार परीक्षार्थी मैट्रिक पूरक परीक्षा में हिस्सा लेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए तमाम परीक्षा केंद्रों को निर्देशित कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र अपने स्तर पर कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखेगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए निगरानी भी रखी जाएगी.