रांचीःकेरल में आयोजित मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में 29 पदक जीतकर खिलाड़ियों ने झारखंड का नाम रोशन किया है. इन विजेता खिलाड़ियों को रांची में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने रविवार को सम्मानित किया है. इस दौरान झारखंड मास्टर गेम्स फेडरेशन के सेक्रेटरी नवीन चंचल भी मौजूद थे.
झारखंड के मास्टर एथलीट्स को महुआ माजी ने किया सम्मानित, केरल में आयोजित प्रतियोगिता में जीते 29 मेडल
रांची में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने मास्टर एथलीट्स को सम्मानित किया है. इन खिलाड़ियों ने केरल में आयोजित मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और 29 मेडल जीते हैं.
यह भी पढ़ेंःदक्षिण पूर्व रेलवे इंटर डिविजन आरपीएफ एथलीट मीट में रांची रेलमंडल का बेहतर प्रदर्शन, 27 मेडल के साथ जीता उपविजेता का खिताब
केरल में मास्टर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई कैटेगरी के गेम्स शामिल थे. इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने 29 पदक जीते हैं. इसमें महिला खिलाड़ियों ने 19 पदक हासिल किए हैं. इस प्रतियोगिता के बाद झारखंड के मास्टर एथलेटिक्स अब कोरिया और जापान में आयोजित होने वाले मास्टर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की तैयारी में जुट गये हैं. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जल्द ही वे दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे.
इन्हें सम्मानित करते हुए नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए संजीदा हैं. खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही हैं. एसोसिएशन के सचिव नवीन चंचल ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फेडरेशन को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार के खेल विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा.