रांची:अरगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू एजी कॉलोनी एक घर में गुरुवार अहले सुबह भीषण आग लग गई. इस आग में 50 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से घर के गैराज में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
BJP नेता के घर लगी भीषण आग, कार और बाइक समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख - भाजपा नेता सूर्य प्रकाश चौधरी
गुरुवार सुबह करीब 3 बजे एक बीजेपी नेता के घर आग लग गई. इस आग में दो कार और चार बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गए. कहा जा रहा है कि आग की वजह से करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:राजधानी में चलती ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान
भाजपा नेता का है घर
जानकारी के अनुसार जिस घर मे आग लगी वह भाजपा नेता सूर्य प्रकाश चौधरी का घर है. गुरुवार सुबह करीब 3 घर के गैराज में आग लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने दो चार पहिया और चार बाइक को अपने आगोश में ले लिया. आग को बढ़ता देख दमकल विभाग को सूचना दी गई. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुचती तबतक सभी वाहन जल कर राख हो चुके थे.
अग्निशमन दस्ते ने घर बचाया
आग लगने के बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्निशमन विभाग का दस्ता अगर समय पर नहीं पहुंचता तो आग की लपटें पूरे घर को जला सकती थी. हालांकि समय रहते दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पा लिया. कहा जा रहा है कि इस आग के कारण लगभग 50 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.