झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई, प्रशासन का चेकिंग अभियान जारी - रांची में मास्क चेकिंग अभियान

रांची में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही बिना हेलमेट और बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

mask checking drive in ranchi
मास्क चेकिंग ड्राइव

By

Published : Nov 28, 2020, 6:47 AM IST

रांची:जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रांची जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है. बिना हेलमेट और बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने नियमसंगत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है.

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगाने को लेकर उपायुक्त रांची छवि रंजन ने कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था. जिसके आलोक में रांची ट्रैफिक पुलिस के चारों थाना के अलग-अलग स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.

मास्क ना पहनने वाले लोगों का कटा चालान
तीसरे दिन चलाए गए अभियान में रांची ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कुल 269 लोगों का चालान काटा है, जिसमें कुल एक लाख 34 हजार 500 रुपये की राशि का चालान जमा किया है. एपडमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई में एमवी एक्ट की धारा 179 के तहत मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इन थाना इलाकों में चला चालान

  • यातायात थाना गोंदा क्षेत्र में- 38
  • यातायात थाना जगन्नाथपुर क्षेत्र में- 97
  • यातायात थाना चुटिया क्षेत्र में- 24
  • यातायात थाना लालपुर क्षेत्र में- 110

दिशा निर्देशों के अनुपालन की होगी जांच
इसके अतिरिक्त दुकानों- प्रतिष्ठानों में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर आने वाले दिनों में अभियान चलाया जाएगा. दुकान या प्रतिष्ठान के स्टाफ, सपोर्टिंग स्टाफ, कस्टमर सभी को दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी. उपायुक्त ने सभी से अपील की है कि वह दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर एहतियात बरतें.

ये भी पढ़े-धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश

हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों का कटा चालान
मास्क के अतिरिक्त ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 106 लोगों का चालान काटा गया. इसके तहत कुल 1,06,000 रुपये की राशि वसूली गई.

टेस्टिंग सेंटर से होगी जांच
कोरोना की आशंका को देखते हुए बिना मास्क के घूमने वालों के लिए रांची शहर में कोविड-19 जांच के लिए बनाए गए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर के अलावा दो और टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं. ये सेंटर सैनिक मार्केट रांची और जिला स्कूल शहीद चौक रांची में बनाए गए हैं. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की इन टेस्टिंग सेंटरों में जांच की जा रही है. इसके बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा. इसके अलावा मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से भी बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details