रांचीः एक तरफ जहां रांची विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के पठन-पाठन और ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है तो वहीं जिले के ऑटोनॉमस कॉलेज अपने स्तर पर एग्जाम लेने की तैयारी में है. इसी कड़ी में मारवाड़ी कॉलेज की ओर से कोविड-19 महामारी को देखते हुए ऑनलाइन एग्जामिनेशन कंडक्ट करने का निर्णय लिया गया है.
और पढ़ें- रिम्स में फिर दिखी डॉक्टरों की लापरवाही, परिजनों ने लगाया मरीज को इंजेक्शन
9 और 10 जून को ऑनलाइन एग्जाम
नेट की ओर से एक्रेडिटेड ऑटोनॉमस कॉलेज मारवाड़ी कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से और कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने को लेकर मिड सेमेस्टर एग्जामिनेशन को ऑनलाइन कंडक्ट करने का निर्णय लिया है. इस शिक्षण संस्थान ने विद्यार्थियों को सूचित करते हुए 9 जून और 10 जून को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एग्जामिनेशन लिए जाने की बात कही है. इसके साथ ही विद्यार्थियों को www.marwaricollegeranchi.ac.in पर रेगुलरली जानकारी हासिल करने को लेकर निर्देशित किया गया है.
गौरतलब कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने को लेकर कई डिसीजन लिए जा रहे हैं और विद्यार्थियों का पठन-पाठन के अलावा उनका सेशन लेट ना हो इसे लेकर कदम भी उठाए जा रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के तहत ही इस विद्यालय का संचालन होता रहा है. एकेडमिक सेशन के अलावा परीक्षा संबंधित निर्णय भी आरयू की ओर से ही अब तक लिया जाता रहा है. हालांकि, मारवाड़ी कॉलेज ऑटोनॉमस है और एग्जाम लेने संबंधित डिसीजन भी आरयू से विचार-विमर्श कर खुद ले सकता है. इसी के तहत मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधन की ओर से ऑनलाइन एग्जामिनेशन लिए जाने को लेकर निर्णय लिया गया है.