रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता निर्मल महतो के शहादत दिवस पर कुर्मी विकास मोर्चा की ओर से राजधानी के निर्मल महतो चौक पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान कुर्मी समाज के लोगों ने निर्मल महतो को शहीद का दर्जा देने को लकेर सरकार से मांग की है.
कुर्मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि निर्मल महतो का हत्यारा अब तक जिंदा है. निर्मल महतो को अब तक शहीद का दर्जा सरकार ने नहीं दिया है. उन्होंने मांग की है कि निर्मल को शहीद का दर्जा दिया जाए साथ ही निर्मल महतो चौक का सुंदरीकरण करते हुए 8 अगस्त को राजकीय अवकाश घोषित करें. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करेगी तो मोर्चा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा.