झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM नेता निर्मल महतो का 32वां शहादत दिवस, कुर्मी समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि - leader Nirmal Mahato

राजधानी के निर्मल महतो चौक पर जेएमएम नेता निर्मल महतो के प्रतिमा पर कुर्मी समाज के लोगों ने किया माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने 8 अगस्त को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की

निर्मल महतो का 32वां शहादत दिवस

By

Published : Aug 8, 2019, 3:06 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता निर्मल महतो के शहादत दिवस पर कुर्मी विकास मोर्चा की ओर से राजधानी के निर्मल महतो चौक पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान कुर्मी समाज के लोगों ने निर्मल महतो को शहीद का दर्जा देने को लकेर सरकार से मांग की है.

देखें पूरी खबर

कुर्मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि निर्मल महतो का हत्यारा अब तक जिंदा है. निर्मल महतो को अब तक शहीद का दर्जा सरकार ने नहीं दिया है. उन्होंने मांग की है कि निर्मल को शहीद का दर्जा दिया जाए साथ ही निर्मल महतो चौक का सुंदरीकरण करते हुए 8 अगस्त को राजकीय अवकाश घोषित करें. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करेगी तो मोर्चा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा.

ये भी पढे़ं-गांव में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट, ग्रामीणों ने किया विरोध तो दलालों नें कर दी फायरिंग

36 वर्ष की उम्र में हुई थी हत्या
बता दें कि झारखंड निर्माण के आंदोलन में निर्मल महतो का अहम योगदान माना जाता है. उनका जन्म जमशेदपुर में 25 दिसंबर 1950 को हुआ था और 36 वर्ष की उम्र में 8 अगस्त को 1987 को उनकी हत्या कर दी गई थी. निर्मल महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा मंडल प्रमुख नेताओं में शामिल थे और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details