रांचीः राजधानी के अपर बाजार के शारदा बाबू लेन की रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. विवाहिता का शव बीते शुक्रवार देर रात को फंदे से लटका मिला है. मामले में विवाहिता के परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ेंःपिया के आंगन में बैंक मैनेजर की मिली लाश, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रांची में एक विवाहिता की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई है. महिला का परिजनों का कहना है कि उसके ससुरालवालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
पति और सास हिरासत में
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति अरूण चौधरी और सास पूनम देवी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार की रात आरोपी पति अरूण ने पत्नी सोनम देवी पर दो हजार रुपए चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की थी. इसके बाद रात दो बजे अरूण ने पत्नी के मायके वालों को सूचना दी कि सोनम ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनम के मायके वाले शनिवार की सुबह रांची पहुंचे. कोतवाली थाने में पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
दहेज के लिए अक्सर पत्नी को करता था प्रताड़ित
मृतक की मां निर्मला देवी ने बताया कि वे लोग मूल रूप से गया के रहने वाले हैं. 2018 में सोनम के साथ अरूण की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही अरूण और उसकी मां लगातार दहेज के लिए सोनम को प्रताड़ित कर रहे थे. अक्सर वे लोग उसके साथ मारपीट किया करते थे. हालांकि कई बार आरोपी अरूण को समझाने-बुझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वह अक्सर दहेज की डिमांड करता था. कई बार उन्हें राशि भी दी गई. मगर उसकी मांग दिनोदिन बढ़ती जा रही थी. डिमांड पूराी नहीं करने की वजह से ही आरोपी ने उनकी पुत्री की हत्या कर दी.