झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: शराबी पति से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Sadar police station of Ranchi

रांची के सदर इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने शराबी पति से तंग आकर खुदखुशी करने की कोशिश की. घायल महिला को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई है.

सदर थाना, रांची

By

Published : Nov 19, 2019, 7:45 AM IST

रांची: जिले के सदर इलाके में रहने वाली विवाहिता पिंकी देवी ने अपने शराबी पति से तंग आकर आत्मदाह करने की कोशिश की. विवाहिता ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. जिससे उसका शरीर करीब 51 फीसदी तक जल गया. महिला के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग और परिजन जुटे. आनन-फानन में उसे रिम्स भेजा गया.

ये भी देखें- जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला, कई कद्दावार नेता आजमाने जा रहे हैं अपनी किस्मत


जानकारी के अनुसार सोमवार को पिंकी देवी घर में अकेली थी. उसी दौरान खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की. पिंकी देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका पति दिनेश प्रसाद अक्सर घर में शराब पीकर आता है. शराब पीकर आने के बाद हमेशा मारपीट करता था. मना करने पर भी पिटाई करता था. इससे तंग आकर उसने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details