झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सावन को लेकर सजने लगे रांची के बाजार, लेटेस्ट डिजाइन के शिव कांन्सेप्ट कुर्ता और टीशर्ट की डिमांड - Lord Bholenath

सावन का महीना शुरू होने से पहले ही राजधानी के बाजार भगवा रंग से पट चुके हैं. मार्केट में भगवान शिव के कॉन्सेप्ट वाली टी-शर्ट की डिमांड अभी से ही देखी जा रही है.

सावन को लेकर रांची बाजार

By

Published : Jul 11, 2019, 6:01 PM IST

रांची: सावन का जिक्र आते ही सबसे पहले मन में भगवान शिव का ध्यान आता है. प्रकृति से लेकर परिधान तक हरे और केसरिया रंग में रंग जाते हैं. सावन के लिए महिलाओं और युवतियों ने भी अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सावन का धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों महत्व है. इस महीने में पूजा पाठ से लेकर श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. सावन का समापन रक्षाबंधन के साथ होता है और इसके लिए राजधानी के बाजार सज कर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं-यौन उत्पीड़न मामले में फरार हैं 'उत्कृष्ट विधायक', JVM छोड़ कमल पकड़ने की चर्चाएं तेज

'महाकाल' के टी-शर्ट की हाई डिमांड
बाजारों में सावन को लेकर भगनाव शिव की तस्वीर वाली टीशर्ट की काफी डिमांड है. अधिकतर टी-शर्ट भगवान शिव के मुखाकृति नीले और सफेद रंग से बनाई गई है साथ ही केसरिया रंग महादेव लिखकर और त्रिशूल भगवान शिव की आकृति बनाई गई है.

महिलाओं के लिए भी लेट्स्ट कुर्ता
दुकानदारों का कहना है कि बाजार में पुरुष कांवरियों के लिए कुर्ता, बरमुंडा, गमछा और बनियान उपलब्ध है. वहीं, महिला कांवरियों के लिए गेरुआ रंग की कुर्ती और साड़ी उपलब्ध है इसके अलावा भोले बाबा की तस्वीर वाले वाटरप्रूफ बैग उपलब्ध है इसके अलावा बाजारों में भोले बाबा की तस्वीर और उन पर कोटेशन लिखा टीशर्ट भी काफी मांग है.
सावन के महीने को लेकर शिवभक्त में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. दुकान में सावन को लेकर शॉपिंग करने पहुंचे युवक ने बताया कि पूरे साल इस महीने का इंतजार रहता है और सावन आने में कुछ दिन बाकी है. इसको लेकर बाबा नगरी देवघर से लेकर रांची के हर बाजार बाबा के कांवर और गेरुआ रंग से रंग चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details